टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 06 जनवरी । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा के 16 एनसीसी केडेट रायसर,बीकानेर में आयोजित होने वाले वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए रवाना हुए। एनसीसी अधिकारी राजकुमार लोहार ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में केडेट्स को मैप रीडिंग,फील्ड क्राफ्ट,ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण,बैटल क्राफ्ट संबंधी विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जायेंगे।संस्था प्रधान भंवर लाल कडेला सहित विनय भारद्वाज, बुध्दा राम,गोपालराम,करनीदान,बलजीत कौर,बस्तीदान,वीरेंद्र कुमार आदि स्टाफ सदस्यों ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की है।