टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 27 जनवरी । RPSC अजमेर द्वारा आयोजित स्कुल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2022 के हिन्दी विषय से नवचयनित 1408 अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम जारी होने के तीन माह बाद भी नियुक्ति के इंतज़ार मे है, और मानसिक तनाव के शिकार हो रहे हैं ।पिछली सरकार के समय आयोजित हुई परीक्षा का अंतिम परिणाम 31अक्टूबर को RPSC द्वारा जारी कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर को भेज दी थी। तत्कालीन निदेशक महोदय कानाराम ने 2 जनवरी से 5 जनवरी तक काउन्सलिंग आयोजित कर स्कूले भी आवंटित कर दी थी । उसके 22 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं किये है।
गौरतलब है कि तत्कालीन निदेशक का तबादला नयी सरकार बनने के बाद हनुमानगढ़ हो गया था, तथा नये निदेशक के पद पर आशीष मोदी को नियुक्त किया था। परन्तु मोदी के कार्यग्रहण के 20 दिन बाद वो अब तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं कर पाये है। प्रशासनिक ढुलमुल रवैया का खामियाजा अभ्यर्थियों को उठाना पड़ रहा है। हिन्दी विषय से चयनित अभ्यर्थियों ने बताया की व्याख्याता भर्ती 2022 के अन्य सभी 17 विषयो के पदस्थापन आदेश स्कूल आवंटन के 4-5 दिन के अंदर हो गये थे ,लेकिन केवल हिंदी विषय मे ही नियुक्ति आदेश नही होने से निराश है ।उन्होने मांग की कि सरकार तुरन्त मामले मे हस्तक्षेप कर जल्द ही पदस्थापन आदेश जारी करवाए। इस संबंध में आज सैकड़ो अभ्यर्थियों ने आकर निदेशालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।जब तक आदेश जारी नहीं होते तब तक धरना समाप्त नहीं करेंगे।
काफ़ी अभ्यर्थी अनशन पर बैठने का भी मंतव्य बना चुके हैं।