नेत्रहीन विद्यालय में मनाया गणतंत्र दिवस

0
118

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर, 26 जनवरी । राजकीय नेत्रहीन छात्रावसित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर में वार्षिकोत्सव और गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम ध्वजारोहण प्रधानाचार्य अल्ताफ़ अहमद खान के साथ अतिथियों द्वारा किया गया ,कार्यक्रम अध्यक्ष बाबूलाल सांखला,मुख्य अतिथि विजय मालू थे। राष्ट्रगान एवम ध्वजगीत की प्रस्तुति हुई ,स्वागत गीत छात्रों द्वारा किया गया। अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया ,छात्र छात्रों द्वारा गीत ,नृत्य ,भाषण ,नाटक की प्रभावी प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम संयोजक आनंद पारीक ने बताया कि सत्र 2022 = 23 में कक्षा 8,10 एवम 12 में प्रथम कुलदीप सारस्वत,प्रतीक सारस्वत,अंशु शर्मां का एवम दितीय स्थान अमित छींपा,रेहान बैग,बाबूलाल प्रजापत का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया,साथ ही बोर्ड की कक्षा 8,10,12 में 100./. परिणाम देने पर राधे श्याम,सहीराम जाखड़,सलीम सिगलीगर,मोनिका पंवार,आनंद पारीक,नवाब अली,कमलेश कुमार,गौरी शंकर पंचारिया,और राजदीप यादव का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही SMS दिव्यांग सेवा संस्थान,गंगाशहर,बीकानेर के दिव्यांग बच्चो ने गणतंत्र दिवस के इस उत्सव में शामिल हुए। लायंस क्लब के रामदेव राठी,मधु मैडम और विशिष्ट अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

संगीत में सुरजाराम शर्मा और सलीम सिकलीकर ने सहयोग किया, माइक व्यवस्था में विजय कुमार ,राजदीप यादव, अनुशासन में रणविजय सिंह, नवाब अली और गौरी शंकर पंचारिया ने सहयोग किया, बैठक व्यवस्था में बसंत महेश्वरी, रहमत अली, मंजू यादव ने कार्यक्रम प्रस्तुति में वंदना मेहन, ललिता गुप्ता और ममता आर्य ने सहयोग किया,मंच सहायक के रूप में सोमदत शर्मा ,विक्रम ,मंजू शर्मा और महेंद्र पाल भंवरिया ने सहयोग किया ।प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन आनंद पारीक एवं विष्णु उपाध्याय ने किया।