टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 28 जनवरी । अमन कला केंद्र द्वारा 29 जनवरी को शाम 6 बजे टाउन हॉल में नब्बे के दशक के पार्श्वगायक कुमार सानू सोनू निगम मो अजीज़ शब्बीर कुमार उदित नारायण नितिन मुकेश अमित कुमार व अन्य गायक कलाकारों के गाए गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा समाजसेवी अध्यक्ष सखा संगम होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से अयूब अली सोढा व मकसूद अहमद पूर्व चेयर मैन नगर विकास न्यास करेंगे करेंगे।
विशेष आमंत्रित डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक जिला चिकित्सालय विशिष्ट अतिथि एम आर मुगल डॉ मुकेश सिंघल मो सदीक चौहान यशपाल नागपाल सैयद अख्तर अली नेमचंद गहलोत समुद्र सिंह राठौड़ डॉ राकेश रावत डॉ दिनेश शर्मा डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी धर्मेंद्र सोनी रामदेव अग्रवाल यश बंशी माथुर होंगे संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम मैं बीकानेर के जाने माने गायक कलाकार फनकारों के गीत प्रस्तुत करेंगे संचालन एम रफीक कादरी करेंगे।