टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 27 जनवरी। बीकानेर शहर से नागणेची मंदिर से होते हुए वल्लभ गार्डन के पास ट्रीटमेंट प्लांट की तरफ जा रहा नाला रात को टूट जाने से बजरंग विहार कॉलोनी में पानी घुस आया है यहां के वासिंदो ने बताया कि सब्जियां उगाने वाले अक्सर नाले से पानी लेने का काम करते हैं और नाले को तोड़कर पानी लेते हैं परंतु शुक्रवार की रात को नाले की पाल कुछ ज्यादा टूट जाने से पानी कॉलोनी की तरफ आ गया जिससे पूरी कॉलोनी में और आसपास के मकान के बाहर पानी भर गया।
कहीं घर वालों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है रात को पानी के तेज बहाव के कारण जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम को भेज कर हालात का जायजा लिया और लोगों की मदद में जुट गए । कॉलोनी के लोगों ने बताया कि टीम ने जिस घरों के बाहर ज्यादा पानी था उन लोगों को रेस्क्यू करके घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया । कॉलोनी के परेशान लोगों को चिंता हो गई है और रात तक जागते रहे और सवेरे छात्रों पर चढ़कर कॉलोनी का नजारा देखकर मन में भय पैदा हो गया।