टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 27 जनवरी । बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीकानेर के खेल, कला, गायन, योग एवं समाज सेवा सेवा से जुडी विभूतियों का सम्मान किया गया | सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेल्वे महेश चन्द्र जेवलिया ने बताया कि बीकानेर कलाकारों का शहर है और यहाँ के कलाकारों, खिलाड़ियों ने देश विदेश में बीकानेर का नाम रोशन किया है । जेवलिया ने भारत सरकार द्वारा करवाए जा रहे बीकानेर मंडल के रेल्वे के विस्तार एवं विकास की जानकारी भी प्रदान की गई ।
मुख्य अतिथि डॉ गुंजन सोनी प्रिंसिपल सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने सम्मानित प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए बताया कि खेल, कला, गायन हमारे बीकानेर की संस्कृति में रची बसी है और युवा पीढ़ी इसको देश विदेश में आगे बढाने का कार्य पूरे मन से कर रही है | साथ ही सोनी ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में पीबीएम अस्पताल के सुधार एवं किये गये जन उपयोगी निर्णयों की जानकारी दी | विशिष्ट अतिथि शशिमोहन मूंधड़ा ने बताया कि बीकानेर की राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं का सम्मान करना हमारे लिए गौरव का विषय है | एडवोकेट राजेश लदरेचा ने बताया कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम भारत देश व उसके संविधान के प्रति संकल्पित होकर सच्चे देशभक्त होने का उदाहरण समाज में पेश करेंगे | युवा उद्यमी रोहित डागा ने बताया कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से इन प्रतिभाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा जो इनको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में एक सेतू का काम करेगी | बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी ने बताया कि आज सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं निश्चय ही देश का भविष्य है और बीकानेर के लिए यह गर्व का विषय है कि आज यहाँ अलग अलग क्षेत्रों से जुडी प्रतिभाएं देश और विदेश में अपना व अपने शहर का नाम रोशन कर रही है ।
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर में अनेक ऐसी प्रतिभाएं छुपी हुई है जिनको मंच नहीं मिल पाता ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान करना उन्हें पटल पर लाने का कार्य आज इस समारोह के माध्यम से किया गया है | इस अवसर पर जिला प्रशासन से समाज सेवा के क्षेत्र में सम्मानित हुए भामाशाह सुरेंद्र जैन का भी सम्मान किया गया | साथ ही राष्ट्रीय जूनियर फुटबोल खिलाड़ियों के कोच शंकरलाल बोहरा, अंतर्राष्ट्रीय पूंगी वादक जमाल खां, वार्ड ऑफ़ रिकोर्ड लंदन में नाम दर्ज सबसे छोटी व बड़ी पगड़ी बाँधने वाली प्रतिभा पवन व्यास, पेंटर एंड आर्टिस्ट महावीर रामावत, अतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मूंछों का कमाल करने वाले गिरधरलाल व्यास, देश विदेश में उस्ता कला में ख्याति प्राप्त कमल किशोर जोशी, योग गुरु विनोद जोशी, गायिका दीपिका खुडिया, पार्षद पुनीत शर्मा, डॉ. रूपल दाधीच, जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबोल खिलाड़ी कोश्तुभ बोहरा, हर्षवर्धन ओझा, राजनन्दनी बोहरा, सौम्या हर्ष, कान्हा व्यास, शैलेश रंगा एवं मंथन रंगा का सम्मान किया गया | इस अवसर पर वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, सुरेंद्र जैन, अशोक सुराणा, धनपत राय बाफना, विनोद बाफना, अनंतवीर जैन, समुंद्र सिंह राठौड़, दीपक पारीक, राजकरण पुगलिया, सुशील बंसल, चंद्रप्रकाश नौलखा, शिवरतन पुरोहित, सुरेंद्र बांठिया, के के मेहता, विनोद गोयल, पारस डागा, जगमोहन मोदी, राजकुमार पचीसिया, अशोक गहलोत, तोलाराम पेडीवाल, जगदीश चौधरी, महावीर पुरोहित, सचिन गुप्ता, किशनलाल बोथरा, विजय चांडक, दिलीप रंगा, निर्मल पारख, पी सी गोयल, हरिकिशन गहलोत, बलवंत डोगरा, भंवरलाल चांडक, अश्विनी पचीसिया, पवन चांडक, अजय महात्मा, आदर्श शर्मा, किशन मूंधड़ा, श्रीधर शर्मा, शांतिलाल भूरा, मांगीलाल सुथार, संजय गोयल, चंद्रकांत नाहटा, अनंत कोठारी, पंकज चोरड़िया, अमित गोयल, अजय बाफना, विकास पारख, विनोद शर्मा, महावीर दफ्तरी, मनीष नाहटा, विपिन मुसरफ, अभिमन्यू जाजडा आदि उपस्थित हुए | मंच संचालन गौरव मूंधड़ा ने किया |