टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 28 जनवरी ।सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान द्वारा संचालित विमंदित पुनर्वास गृह सेवा आश्रम का औचक अवलोकन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा किया गया संस्था संचालक भीष्म कौशिक ने संस्था का अवलोकन करवाया उन्होंने संस्थान की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहां की संस्थान ईश्वररीय कार्य कर रही है। गहलोत ने कहा कि संस्थान की व्यवस्था पूर्ण रूप से अनुशासित व माकुल है।
इस अवसर पर पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, उप महापौर राजेंद्र पवार, संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग के एलडी पवार, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अरविंद सेंगर, उपनिदेशक बाल अधिकारिता विभाग श्रीमती कविता स्वामी,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, जन्मेजय व्यास, भगवती प्रसाद गौड बलविंदर यादव, जाकिर हुसैन,अनुराधा पारीक,सुंदरलाल,भावना गौड, पृथ्वीराज, सरोज,लक्ष्मी रावत, शशि बाला, चिरंजीवी,प्रियंका सूर्य प्रताप, फारिश, तोल सिंह उपस्थित रहे इस अवसर पर संस्था के बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसका मंत्री ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।