टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 30 जनवरी । राजकीय बालिका उ मा वि सोनगिरी कुआ में आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ वार्षिक उत्सव, भामाशाह सम्मान और पुरस्कार सामारोह का आयोजन हुआ।
इसमें मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा थे।कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सोशियल मीडिया के दुष्प्रभावों को नृत्य नाटिका से प्रस्तुत किया तो देश भक्ति गीतों,लोक संस्कृति के गीतों तथा लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि अनिल बोड़ा ने शिक्षा को खेल के साथ जोड़ने पर बल दिया ताकि अनुशासन का भी अच्छे स्वास्थ्य के साथ विकास हो।
प्रधानाचार्य ईरम भाटी और वरिष्ठ अध्यापक मनोज पुरोहित के आग्रह पर
बोड़ा ने शतरंज के खेल को बालिकाओं को सीखने में सहायता का वादा किया।
इस अवसर पर परीक्षा में अव्वल रहे छात्र छात्राओं अच्छे परिणाम देने वाले शिक्षकों तथा अन्य गतिविधियों में अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भी ईरम भाटी प्रिंसिपल और मुख्य अतिथि अनिल बोडा ने सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन अर्चना शर्मा व्याख्याता ने किया।
इस अवसर पर अभिभावक भी उपस्थित रहे।