लघु उद्योग भारती प्रदेश कार्यकारिणी की हुई बैठक

0
175

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 07 जनवरी । लघु उद्योग भारती की राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक होटल राजमहाल बीकानेर में आयोजित हुई।
इस बैठक में अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बलड़ के सानिध्य में पूरे प्रदेश की कार्यकारिणी उपस्थिति रही। इस बैठक में लघु उद्योग के उत्थान से सम्बन्धित सुझाव व अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई बीकानेर इकाई में एक नई पूर्ण इकाई करणी औद्योगिक क्षेत्र वह नई सयोजक इकाइयां शोभासर , जयमलसर, नापासर ,दंतोर श्री डूंगरगढ़, तंवर वाला, नोखा, देशनोक महिला संयोजक इकाई का गठन किया गया। उग्रो कैपिटल की तरफ से रेवेन्यू ऑफिसर अमित मंडे ने उद्योग में ऋण हेतु योजनाओं की जानकारी दी इसी क्रम में पीएमएफएमई के प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी रसिया नंदकिशोर बजाज ने खाद्य उत्पादन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।


कार्यक्रम के सफल योजना के लिए घनश्याम ओझा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीकानेर इकाई की भूरि भूरि प्रशंसा की। प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ ने इस सफल आयोजन के लिए प्रांत उपाध्यक्ष बालकृष्ण परिहार बीकानेर इकाई अध्यक्ष हर्ष कंसल, उपाध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव प्रकाश नवहाल ,पूर्व सचिव अनिल गहलोत, खारा इकाई सचिव लाभू राम व महिला इकाई अध्यक्ष राखी चोरडिया को इस सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया बीकानेर इकाई अध्यक्ष हर्ष कंसल द्वारा सभी का इस सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया।