टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 26 फरवरी । ईसीबी में सिग्नल प्रोसेसिंग विषय पर तीन दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का हुआ समापन
आधुनिक युग में रोबोटिक्स तथा एआई आधारित उत्पाद निर्माण के दम पर मेडिकल क्षेत्र में रोबोटिक सर्जरी जैसे इन्नोवेशन सम्भव हो पाए हैं। अधुनिक तकनीक निर्माण में विभिन्न सेंसर के साथ हासिल किए गए सिग्नल्स की कंडीशनिंग तथा एम्प्लिफिकेशन आधारित प्रोसेसिंग की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण होती है।
इलेक्ट्रोनिक सिस्टम्स में सिग्नल प्रोसेसिंग की प्रैक्टिकल समझ विकसित करने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर की इन्नोवेशन सैल तथा इलेक्ट्रोनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन तथा कंट्रोल इंजीनियरिंग विभाग ने सयुक्त रूप से तीन दिवसीय टेक्नीकल वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसका समापन आज 26 फरवरी 2024 को हुआ।
टेक्नीकल वर्कशॉप के पहले दिन 23 फरवरी को इलेक्ट्रोनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन तथा कंट्रोल विभागाध्यक्ष हरजीत सिह की अध्यक्षता में उद्घाटन सत्र के साथ शुरूआत हुई। प्रथम सत्र में आईआईटी मुम्बई मे सीनियर रिसर्च फैलो के रूप में कार्यरत ईसीबी के पूर्वछात्र जयंत कालरा ने इलेक्ट्रोनिक सिग्नल्स तथा इनकी विशेषताओ के बारे में बताया। वर्कशॉप की फैकल्टी कोर्डिनेटर श्रीमती पूजा भारद्वाज ने सिग्नल्स की प्रोसेसिंग में जरूरी विभिन्न प्रोसेस पर व्याख्यान दिया।
दूसरे दिन वर्कशोप के मुख्य ट्रेनर जयंत कालरा ने मैट्लैब तथा पायथन सॉफ्टवेयर्स के साथ सिग्नल्स के विभिन्न रूपांतरणो के साथ एनालीसिस तकनींको पर व्यवहारिक ट्रेनिंग प्रदान करते हुए ग्यानपूर्ण प्रायोगिक सत्र का आयोजन किया गया।
तीसरे दिन प्रथाम सत्र में कारक्रम समन्विका श्रीमती पूजा भरद्वाज ने विभिन्न प्रकार की फिल्टरिंग तकनीको की जानकारी साझा की तथा जंयत कालरा ने रोबोटिक्स, एआई तथा बायोमेडिकल के क्षेत्र में सिगनल प्रोसेसिंग के अनुप्रयोग के साथ बेहतर तथा सटीक तकनीक निर्माण पर जानकारिया प्रदान की। ट्रेनर जयंत तथ स्टूडेंट कोर्डिनेटर विकास ने विभिन्न तकनीकी समस्याओ के पाइथन तथ मैट लैब आधारित प्रोब्लम्स पर चर्चा की।
कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्य डा मनोज कुडी ने सिग्नल प्रोसेसिंग तकनीको के रिमोट सेंसिंग तथा विभिन्न इमेज प्रोसेसिंग एप्लिकेशन के बारे में बताते हुए आने वाले समय में बेहतर तकनीक विनिर्माण में सिग्नल प्रोसेसिंग की महत्वता को रेखांकित करते हुए प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी कोर्डिनेटर श्रीमती पूजा भारद्वाज तथा छात्र कोर्डिनेटर विकास ने किया। विभागाध्य्क्ष हरजीत सिह ने प्राचार्य, ट्रेनर जयंत कालरा तथा समस्त प्रतिभागियो का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक राहुल राज चौधरी, रविंद्र दायमा, अरविंद टांडी ने भी छात्रो का मार्गदर्शन किया।
Dr Rahul Raj Choudhary
Associate Professor,
Department of Electronic Instrumentation &Control Engineering,
Engineering College Bikaner