टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 27 फरवरी । श्रेष्ठ साहित्य विद्यार्थियों में रचनात्मक गुणों के साथ आत्मविश्वास और संस्कार संचारित करता है । यह कहना था महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय केंद्रीय पुस्तकालय के पुस्तकालय अध्यक्ष उमेश शर्मा का जो सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी बीकानेर की और से युवा साहित्यकार अरमान नदीम द्वारा साहित्य भेंट कार्यक्रम में बोल रहे थे ।
विधि पुस्तकालय के सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष सीतांशु ताखर ने सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी की और से पुस्तकालयों को साहित्य भेंट परंपरा की सराहना करते हुए कहा की निजी जीवन में भी सामाजिक सरोकारों से जुड़ा साहित्य भेंट करना आदत बनाना चाहिए । अरमान नदीम ने सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी की जानकारी देते हुए बताया की पूर्व में भी दूरस्थ विद्यालयों में भी साहित्य भेंट किया गया है । इस अवसर पर अनिल चौधरी और रामगोपाल चौधरी मौजूद थे ।