टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 20 फ़रवरी। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नंदिता सिंघवी द्वारा नाल के मां करणी बीएड कॉलेज में 2 एवम 3मार्च को आयोजित होने वाली इंटरनेशनल कांफ्रेंस का ब्रोशर विमोचन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर सिंघवी ने कहा कि कहा कि बालिका शिक्षा के क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नई चेतना का संवाहक बन सकते है। इसे बीकानेर के शैक्षिक जगत के लिए सुअवसर बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे वर्तमान परिदृश्य में नवीन शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए नवाचारों तथा इस क्षेत्र में आने वाले परिवर्तनों को समझने में आसानी होगी।
प्रोफेसर इंदिरा गोस्वामी ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी से संगोष्ठी में पधारने वाले देश-विदेश के शिक्षाविदों से इस क्षेत्र में नवीन विचारों का आदान-प्रदान होगा जो शैक्षिक जगत के लिए उपलब्धि होगी। मां करणी बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ मुदिता पोपली ने कांफ्रेंस की रूपरेखा बताई। इस अवसर पर मां करणी बीएड कॉलेज की ओर से व्याख्याता डॉ रितु श्रीमाली तथा रेखा वर्मा उपस्थित रही।
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की ओर से प्रो. मंजू मीणा, प्रो रेणू दुर्गापाल, मिस्टर बीकाणा 2024 चुने गए डॉ. श्रीकांत व्यास ,डॉ सुनीता बिश्नोई व श्रवण कुमार रायका उपस्थित रहे।