टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
नई दिल्ली/ बीकानेर 03 फरवरी । केंद्रीय कानून मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल का नवाचार दिल्ली स्थित बंगले पर “आज की शाम बीकानेर के नाम” कार्यक्रम आयोजित इस कार्यक्रम में प्रवासी बीकानेर वालो के स्वागत में रखा स्नेह भोज इस अवसर पर अर्जुनराम मेघवाल व उनकी धर्म पत्नी पाना देवी ने अपने हाथ से बाजरी रोटी बनाकर मेहमानों को खिलाई इस स्नेह और सम्मान से अभिभूत दिखे मेहमान। भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री पंकज अग्रवाल ने दी जानकारी।