गुलज़ार राष्ट्रीय अध्यक्ष महासचिव मनोनीत
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 08 फरवरी । एमच्योर टेनिस सॉफ्टबॉल फ़ेडरेशन की जयपुर में हुई बैठक में सर्वसम्मति से बीकानेर के गुलज़ार अहमद सम्मा को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है । गुलज़ार अहमद सम्मा ने खेल टेनिस सॉफ्टबॉल की नियमावली की जानकारी दी । इस अवसर पर राजस्थान , मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली,पंजाब,चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर आदि राज्यो के प्रतिनिधि ने भाग लिया ।
