टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 22 फरवरी । कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी वितरण हेतु द्वितीय चरण में सत्र 2021-22 की 7 छात्राओं तथा तथा सत्र 2022-23 की 101 छात्राओं का ई वाउचर का रिडेंप्शन टीवीएस डीलर द्वारा नोडल इंचार्ज डॉक्टर मोनिका खेत्रपाल तथा समिति सदस्य डॉक्टर राजपाल सिंह की उपस्थिति में किया गया।
मीडिया प्रभारी सुनीता बिश्नोई ने बताया कि सत्र 2021-22 की 85 स्कूटीयों का वितरण प्रथम चरण में हो चुका है।
दिनांक 21 फरवरी को 8 लाभार्थी छात्राओं का ई वाउचर रिडेंप्शन किया गया था। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नंदिता सिंघवी के मार्गदर्शन में यह कार्य संपन्न हुआ। लाभार्थी छात्राओं को शीघ्र ही आयुक्तालय से आदेश प्राप्त होने पर स्कूटी का वितरण किया जाएगा। बीकानेर जिले के सरकारी तथा निजी महाविद्यालय की छात्राओं को मेरिट के आधार पर स्कूटी का वितरण राज्य सरकार की योजना द्वारा किया जाता है।