टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 29 फरवरी। बीकानेर प्रेस क्लब आगामी दिनों में पत्रकारों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को सर्किट हाऊस में एक बैठक का आयोजन कर कई महत्पूर्ण निर्णय लिये गये। क्लब के अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी ने बताया कि आगामी दिनों में पत्रकारों के लिए खेलकूद, होली मिलन समारोह सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। क्लब के सचिव कुशाल सिंह मेडतिया ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता 15 से 17 मार्च तक आयोजित की जायेगी। जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन व चैस सहित कई अन्य प्रतियोगिताएं होगी। जोशी ने बताया कि होली मिलन समारोह 23 मार्च को प्रस्तावित किया गया है।
प्रेस क्लब के कार्यक्रमों में बीकानेर शहर के सभी पत्रकार शामिल होंगे। बैठक में इसके अलावा कई महत्पूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी, सचिव कुशाल सिंह मेडतिया, कोषाध्यक्ष सुमित व्यास व निर्वाचित सदस्य रामस्वरुप भाटी, विवेक आहूजा, दिनेश जोशी, गुलाम रसूल उपस्थित रहे।