टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 22 फरवरी । हिमालय परिवार बीकानेर द्वारा संकल्प स्मरण दिवस प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. सुषमा बिस्सा व अखिलेश प्रताप सिंह की अगुवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर कपिल कुमार यादव के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया ।
महासचिव आर के शर्मा ने बताया कि हमारे देश की संसद ने 22 फरवरी 1994 को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि, ‘‘भारत, पाकिस्तान के नाजायज कब्जे से पाक अधिकृत कश्मीर (POK) को मुक्त करायेगा’’। संकल्प बोध हेतु हिमालय परिवार की ओर से प्रति वर्ष 22 फरवरी को भारत सरकार और आम जन को उस पवित्र संकल्प का स्मरण करवाने के लिए देश भर में संकल्प स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस निमित्त राजस्थान की सभी जिला इकाइयों की ओर कलेक्टर के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, बिहारी लाल शर्मा, विजय कुमार, महेश भोजक, संजय गुप्ता, रजनी कालरा, सुशीला अग्रवाल, अनिता अग्रवाल. कामिनी भोजक, सरस्वती शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे ।