टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 03 फरवरी । श्री ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति एवं जिला उद्योग केन्द्र बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत भवन पुरानी जेलरोड़ बीकानेर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
सीएससी ई गर्वेनेन्स सर्विस इंडिया लि के जिला प्रबंधक महेन्द्र सिंह शेखावत एवं उनकी टीम का सराहनीय कार्य रहा उक्त टीम का विकास समिति के विनोद बाड़मेरा सुन्दरलाल कट्टा भगवती प्रसाद सोनी ने सहयोग किया।
शिविर में 210 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया एवं 45 व्यक्तियों का सफलतापूर्वक पंजीयन किया गया रजिस्ट्रेशन टीम के विजय कुमार सोनी शंकर लाल सोनी नवीन लाडनवाल मोतीचन्द बाड़मेरा ने सफलतापूर्वक कार्यवाही को अंजाम दिया ।
अनिल कालरा आधार सुपरवाईजर ने 0-5 वर्ष तक के बच्चों के 58 आधार कार्ड बनाए एवं आधार कार्ड में आवश्यक संशोधन का कार्य भी किया बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में महिलाओं एवं बच्चों में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया आधार कार्ड बनवाने में समिति के गुलाब बाड़मेरा चंद्र प्रकाश सोनो झंवर प्रकाश गौरीशंकर सुरेश मंडोरा का सहयोग प्रशंसनीय रहा।
विकास समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल लाल मथरिया एवं सुरेश महेचा ने समाज बंधुओ को बैठने की व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाई जिसकी उपस्थित प्रबुद्धजनों ने भूरि भूरि प्रशंषा की
विकास समिति के विशिष्ट कार्यकारिणी सदस्य सुंदरलाल सोनी ने जिला उद्योग संघ के साथ आयोजित इस शिविर को ऐतिहासिक करार दिया जिसमें समिति ने लोगों को आसानी ने कार्य संपादित हुआ उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र का साधुवाद किया एवं आशा व्यक्त की भविष्य मेभी आवश्यकता पड़ने पर जिला उद्योग केन्द्र का ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा।