टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 19 फरवरी । रानी बाजार चोपड़ा कटला के पास, चिकित्सा संकुल में दशम के अवसर पर बाबा रामदेव जी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में दर्शनार्थी बाबा रामदेवजी का दर्शन लाभ लिया एवं की महाआरती में शामिल हुए।
बाबा रामदेव जी की प्रतिमा इतनी दिव्य एवं शानदार है कि हर कोई
इसके निहारता रहा।
परदेशियों की बगीची मुक्तिधाम समिति के प्रबन्धक राजीव शर्मा ने
बताया कि मोहल्लावासियों की ओर से संयुक्त रूप से बाबा रामदेवजी की
यह मूर्ति लगाई गई है और बाबा का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे, ऐसी प्रार्थना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश नवलखा, बृजमोहन
शर्मा, विजय थिरानी, डॉ. विजेन्द्र बिनावरा, पवन चाण्डक ने बाबा रामदेवजी की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान समिति के प्रबन्धक राजीव शर्मा, दिनेश वत्स, मनोज
कल्ला, प्रमोद शर्मा, प्रदीप भारद्वाज, राकेश बत्रा, गुरदीप सिंह बावा, सरदार काका, रामकुमार सुथार सहित मोहल्ले के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।