टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 29 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मिडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे बीकानेर आगमन पर भाजपा नेताओं ने सर्किट हाऊस में माल्यार्पण कर वशिष्ठ का स्वागत किया।
प्रमोद वशिष्ठ ने मिडिया संयोजक व सह संयोजकों की बैठक लेते हुए कहा लोकसभा चुनाव में मिडिया सेंटर को जल्दी स्थापित किया जाएगा और भाजपा मीडिया टीम संभाग स्तरीय इस मिडिया सेंटर के माध्यम से मिडिया से जुड़े साथियों से संपर्क करेंगे और प्रेस वार्ता व मिडिया से जुड़े कार्यों को संचालित करेंगे। आज के इस स्वागत में जिला मिडिया संयोजक मनीष सोनी, सह संयोजक दुष्यंत सिंह तंवर, संभाग संयोजक मुकेश आचार्य, ओम राजपुरहित, विधान सभा संयोजक कमल गहलोत, साकेत सोनी, युवा मोर्चा महामंत्री पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे।