टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 25 फरवरी । भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर के वर्ष 2024-25 के लिये नई कार्यकारिणी का गठन आज दिनांक 25 फरवरी 2024 को प्रकाश लैब सादुल कॉलोनी बीकानेर मे हुये।
सभा का प्रारंभ मां भारती एवं प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित करने के पश्चात राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के साथ किया गया ।
हरी किशन मोदी, अध्यक्ष, प्रदीप सिंह चौहान, सचिव एवं राजीव शर्मा कोषाध्यक्ष निर्विरोध पुनः निर्वाचित हुये। योगेन्द्र कुमार भाटी भारत विकास परिषद, बीकानेर शहर प्रभारी चुनाव प्रभारी थे।
नई कार्यकारिणी के निर्वाचन से पूर्व गत वर्ष के खाते का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा द्वारा एवं गत वर्ष में किये गये कार्यक्रमों की जानकारी श्री अनिल टुटेजा द्वारा दी गई।
सचिव प्रदीप सिंह चौहान, अध्यक्ष हरी किशन मोदी एवं कोषाध्यक्ष राजीव गांधी ने सदस्यों द्वारा पुन: विश्वास प्रकट करने के लिये सदस्यों का धन्यवाद दिया एवं विश्वास दिलाया कि वे नव वर्ष मे और भी कई नये कार्य करेंगे। सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार एवं सुझाव प्रकट किये एवं नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुये यह विश्वास दिलाया कि वे भारत विकास परिषद के विकास के लिये हर सम्भव अपना योगदान देंगे।
सभा मे राजेन्द्र गर्ग, डॉ वेद प्रकाश गोयल, अश्विनी घई, उमेश मेहंदीरता, श्रीमती इंदिरा मिश्रा, श्रीमती कुसुम गौड़, श्रीमती शांत प्रभा कटिहार , गौरव मोदी, एस एन शर्मा एवं राजीव मित्तल ने अपने विचार प्रकट किये।
आज की सभा के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने आभार प्रकट करते हुये कहा कि भविष्य में भारत विकास परिषद को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो वे हमेशा तत्पर है।
अध्यक्ष हरी किशन मोदी ने सभी को धन्यवाद दिया। सभा का अंत राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। अंत मे सभी ने स्वरुचि भोज का आनंद भी लिया।
सभा का संचालन अनिल टुटेजा द्वारा किया गया।