टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 18 फरवरी। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती वंदना सिंघवी ने रविवार को बीकानेर संभागीय आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। श्रीमती सिंघवी भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष 2008 बैच की अधिकारी हैं।
श्रीमती वंदना सिंघवी इससे पहले पाली संभागीय आयुक्त के रूप में कार्यरत थीं। इसके अतिरिक्त सिंघवी जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी ,सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, निदेशक ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट जोधपुर , अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर, सहित विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं।