टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 24 फरवरी। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणा से सन्त निरंकारी मिशन के द्वारा रविवार 25 फरवरी को देशभर में 1500 जलस्रोतों की सफाई सेवा का कार्य किया जायेगा।जिसका उद्घाटन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज दिल्ली में यमुना किनारे से करेंगी।
इसी क्रम में बीकानेर में मिशन की बीकानेर ब्रांच के द्वारा ऐतिहासिक जूनागढ़ किले के सामने स्थित सूरसागर तालाब की सफाई सेवा का कार्य रविवार को प्रातः 7.30 से 11.30 बजे तक किया जायेगा।इस सेवा कार्य में मिशन के 100 से ज्यादा सेवादार अपनी सेवाएं समर्पित करेंगे।