संभाग स्तरीय गौशाला संचालक अभिनंदन एवं सम्मान समारोह 12 फरवरी को
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 09 फरवरी । बीकानेर गौशाला संघ बीकानेर, गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान व मां भारती सेवा प्रन्यास के संयुक्त तत्वाधान में 16 वां संभाग स्तरीय गौशाला संचालक अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 12 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे स्थानीय रविंद्र रंगमंच म्यूजियम के पास आयोजित किया जाएगा।
गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के संयोजन में आयोजित महति आयोजन में बीकानेर संभाग के सहित नागौर जिले के गौशाला संचालक भाग लेंगे।
बीकानेर गौशाला संघ के महामंत्री निरंजन कुमार सोनी ने बताया कि इस आयोजन में गौशाला संचालकों को वर्तमान अनुदान, वर्तमान राज्य सरकार की योजनाएं, नंदी शाला, गौशाला व गौशाला प्रबंधन पर भी राज्य सरकार व गोपालन विभाग के अधिकारी व विषय विशेषज्ञ जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। इस अवसर पर गौशाला संचालकों का गो भक्तों का सम्मान व अभिनंदन भी किया जाएगा।

समारोह पावन आशीर्वाद पूज्य विमर्शानंद गिरि महाराज (शिवबाड़ी मठ बीकानेर),पूज्य श्याम गिरी महाराज (रातडिया मठ),पूज्य गोविंद स्वरूप महाराज (नाल),पुज्य सुखदेव महाराज (गडियाला),पूज्य शंभू गिरी महाराज (अंबासर) रहेगा।
समारोह के मुख्य अतिथि जोराराम कुमावत (पशुपालन व गोपालन मंत्री राजस्थान सरकार) ,समारोह के अतिथि सुश्री सिद्धि कुमारी (विधायक बीकानेर पूर्व), डॉ विश्वनाथ मेघवाल (विधायक खाजूवाला), ताराचंद सारस्वत (विधायक श्री डूंगरगढ़), जेठानंद व्यास (विधायक बीकानेर पश्चिम), अंशुमन सिंह भाटी (विधायक श्री कोलायत ), बिहारी लाल बिश्नोई (पूर्व विधायक नोखा), सुरेश कुमार सेन (क्षेत्रीय गौ रक्षा प्रमुख विश्वास हिंदू परिषद राजस्थान क्षेत्र जयपुर ), राजेन्द्र पंवार (उप महापौर नगर निगम बीकानेर ), ललित दाधीच (प्रदेशाध्यक्ष गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान), निर्मल कुमार बरडिया(प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गोचर ओरण संरक्षक संघ राजस्थान होंगे।
सूरजमालसिंह नीमराना
अध्यक्ष
बीकानेर गौशाला संघ बीकानेर
9414038704