
स्कूलों में सूर्य नमस्कार का किया निरीक्षण

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 15 फरवरी । आज सूर्य नमस्कार क्रियाओं का उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाल में निरीक्षण किया ।इस अभ्यास में 550 विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी 22 स्टाफ सदस्य सहित 50 से अधिक अभिभावक आदि भी उपस्थित थे।शारीरिक शिक्षक माणक व्यास और प्रधानाचार्य हरिकिशन मेहरड़ा के निर्देशन में सभी नियमानुसार अभ्यास कर रहे थे। बोड़ा के साथ शाला क्रीड़ा संगम के योग प्रशिक्षक सुरेंद्र हर्ष भी साथ थे।
इस अवसर पर बोड़ा और मेहरड़ा ने सूर्य नमस्कार के फायदों के बारे में भी बच्चो को विस्तार से बताते हुए इस को रोजाना
करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर अनिल बोड़ा ने भी इस अभ्यास में सूर्य नमस्कार क्रियाएं करते हुए भाग लिया साथ ही सभी स्टाफ सदस्यों ने भी भाग लिया।