अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं ने प्राप्त की स्कूटी

0
151

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 08 मार्च । कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना वह देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत दिनांक 8 मार्च, को गांधी पार्क में सत्र 2021-22 व सत्र 2022-23 की लाभार्थी छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई ।

इस हेतु अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गांधी पार्क में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर माननीय श्रीमती नम्रता व्रष्णि डिप्टी डायरेक्टर महिला अधिकारिता विभाग डॉ अनुराधा सक्सेना, एसपी तेजस्विनी गौतम एवं महापौर श्रीमती सुशीला कंवर की गरिमामय उपस्थिति में छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा हेलमेट पहन कर वाहन चलाने के लिए कहा । महापौर श्रीमती सुशीला कंवर द्वारा छात्राओं को स्कूटी प्राप्त करने पर शुभ आशीष दिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नंदिता सिंघवी ने छात्राओं को निरंतर मेहनत और परिश्रम से सफलता हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन करने की बात कही।


जिला नोडल प्रभारी डॉक्टर मोनिका खेत्रपाल ने बताया कि सत्र 2021-22 की स्कूटी वितरण के प्रथम चरण में 85 स्कूटीयों का वितरण बीकानेर जिले की सरकारी तथा निजी महाविद्यालय की छात्राओं को किया जा चुका है। अब द्वितीय चरण में सत्र 2021-22 की 19 तथा सत्र 2022-23 की 122 छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी । छात्राओं को टीवीएस जूपिटर स्कूटी प्रदान की जाती है। छात्रा को स्कूटी के साथ हेलमेट, बीमा प्रमाण पत्र व 2 लीटर पेट्रोल दिया जाता है ।


बीकानेर जिले में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय स्कूटी वितरण हेतु जिला स्तर पर नोडल महाविद्यालय है । योजना की पात्रता के लिए छात्रा के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा में न्यूनतम 65% तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। इसके साथ ही परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा छात्रा प्रथम वर्ष की नियमित विद्यार्थी होनी चाहिए। आयुक्तालय द्वारा जारी अंतिम वरीयता सूची के आधार पर स्कूटी का वितरण किया जाता है।


समारोह में समिति सदस्य डॉक्टर सुनीता गहलोत तथा डॉक्टर रिचा मेहता ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। डॉक्टर श्रीकांत व्यास तथा डॉक्टर नैना द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता की तथा छात्राओं को स्कूटी प्राप्त करने पर बधाई दी। नोडल अधिकारी डॉ मोनिका खेत्रपाल ने कहा की बेटियां हमारे परिवार की आन, बान तथा शान है । राज्य सरकार की इस योजना द्वारा स्कूटी प्राप्त कर लाभार्थी छात्राओं के चेहरे खिल उठे और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई।