टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 12 मार्च । अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉक्टर सीमा जैन ने बताया की आज जनवादी महिला समिति के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसके तहत बीकानेर में भी विभिन्न मोहल्लों में महिलाओं को संगठन की सदस्यता दी गई।
वर्तमान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा, मनुवादी, रूढ़िवादी सोच के खिलाफ महिलाओं को लामबद्ध होने का आह्वान करते हुए वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में महिलाओं के फैसले कैसे रहेंगे इस पर भी विचार विमर्श किया गया। सदस्यता अभियान में रमजानी, उर्मिला बिश्नोई, फरजाना,राधा बिश्नोई,शांति, रूपा बिश्नोई, रहमत, रजिया ने अगवानी की।