टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 09 मार्च। बीकानेर के राष्ट्रीय स्तर के खेल समीक्षक व व्यंग्यकार आत्माराम भाटी को उनके तीन दशक से ज्यादा खेल लेखन के लिए बीपीए फाउंडेशन, दिल्ली की ओर से दिल्ली के होटल क्राउन प्लाजा,मयूर विहार,फेज- 1 में आयोजित भव्य समारोह में देश के जानी मानी साहित्यकार नासिरा शर्मा, ममता कालिया, वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव, व्यंग्यकार डॉ राजेश कुमार व लालित्य ललित के आतिथ्य में साहित्य खेल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार एवं पुरस्कार समिति के संयोजक आचार्य राजेश कुमार के अनुसार बीकानेर के स्वतंत्र खेल लेखक आत्माराम भाटी का राष्ट्रीय साहित्य खेल रत्न के लिए यह सम्मान सर्व सम्मति से किया गया है। पुरस्कार चयन समिति की अध्यक्ष देश की नामचीन साहित्यकार ममता कालिया के साथ सदस्यों के रूप में डॉ सुशील त्रिवेदी,शोवना नारायण(दोनों पूर्व आईएएस), प्रताप सहगल,गिरीश पंकज, डॉ संजीव कुमार, फ़ारूक़ अफरीदी,राजेन्द्र मोहन शर्मा एवं प्रबोध गोविल जैसे वरिष्ठ रचनाकार शामिल थे।
आत्माराम भाटी के तीन दशक की खेल लेखन यात्रा में एक हजार से ज्यादा आलेख स्थानीय से लेकर देश के सभी प्रमुख हिंदी समाचार पत्र व पत्रिकाओं में छप चुके है। पिछले 16 साल से जनसत्ता के लिए लगातार खेल कॉलम लिख रहे हैं। इनकी खेल लेखनी के लिए इन्हें राष्ट्रीय, प्रदेश व स्थानीय स्तर की अनेक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी है इनमें अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक व पत्रकारिता संघ, दिल्ली, राजस्थान पत्रिका के पूर्व खेल पत्रकार रमेश आचार्य फॉउंडेशन, करणी सिंह जयंती समारोह समिति, राजीव गांधी यूथ फेडरेशन, पश्चिमी राजस्थान खेल लेखक संघ, राव बीकाजी संस्थान, नगर निगम बीकानेर, रातिघाटी प्रन्यास व राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार समिति श्रीडूंगरगढ़ शामिल है। खेल लेखन के साथ बतौर व्यंग्यकार श्री भाटी के दो व्यंग्य संग्रह भी आ चुके हैं दोनों व्यंग्य संग्रह को भी युवा उत्कर्ष साहित्य मंच, दिल्ली और जयपुर साहित्य संगीति, जयपुर द्वारा राष्ट्रीय सम्मान दिया जा चुका है।
आत्माराम भाटी, वरिष्ठ खेल लेखक व व्यंग्यकार।
मोबाइल- 9413726194