टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 07 मार्च । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय , बीकानेर में पुलिस विभाग सी.ओ. सदर थाना के आईपीएस अधिकारी रमेश एवं सब इंस्पेक्टर मोनिका चौधरी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को 40 फलदार पौधे पारिवारिक वानिकी : रूँख अभियान कार्ययोजना के अंतर्गत वितरित किए ।
आईपीएस अधिकारी रमेश ने स्वयंसेवकों को पौधारोपण व देखभाल की समुचित जानकारी प्रदान की एवं शपथ दिलाई की इन पौधों को अपने परिवार का हरित सदस्य मानकर इनका ध्यान रखेंगे । ओरण – गोचर आदि सार्वजनिक भूमि पर कब्जा नहीं करेंगे व इन पर आधिकाधिक पेड़ लगाकर वसुंधरा को हरा-भरा बनाएंगे । रमेश ने स्वयंसेवकों को प्रेरित किया कि वे अपने परिचितों को भी रूँख अभियान से जोड़े ।सब इंस्पेक्टर मोनिका चौधरी ने प्रत्येक स्वयंसेवक को दो फलदार पौधे वितरित किए जिनमें नींबू, अनार , अमरुद, जामुन, खेजड़ी आदि थे ।कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हिमांशु कांडपाल ने सभी स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे पौधारोपण करते हुए अपनी फोटो खींचे और उसे दिए गए लिंक पर अपलोड करें । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती नीरू गुप्ता, डॉ रीना साहा, डॉ रजनी शर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अंजू सांगवा एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।