टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 0 9 मार्च । श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय में आज बीए ,बीकॉम तथा बीसीए तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में अंतिम वर्ष द्वितीय वर्ष एवं प्रथम वर्ष की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर संध्या सक्सेना एवं वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रजवलित करके किया । कार्यक्रम के दौरान तृतीय वर्ष की छात्रों के लिए कैटवॉक का आयोजन किया गया जिसमें छात्राऔं ने पूरे उत्साह से भाग लिया और अपनी कुशलता और मानसिक योगता का परिचय दिया ।
प्रतियोगिता में बीए , बीकॉम तथा बीसीए की मिस फेयरवेल पम्मी कोचर , ऋतू राठी , प्रियांशी पारीक मिस डेजलिंग मयूरी शर्मा , जागृति , दर्शिता और मिस हयूज सोनल , टीशा पारख , हैप्पी प्रजापत चुनी गई ।
महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी अंतिम वर्ष की छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही स्वयं को सशक्त बनाते हुए समाज के विकास में अपना योगदान देने का संदेश दिया । कार्यक्रम में निर्णयकौं की भूमिका श्रीमती शीतल शर्मा , डॉ वंदना राजवंशी श्रीमती दीपाली जाखड. ने निभाई । कार्यक्रम का संचालन महक दफ्तरी, सिमरन तथा डिंपल ने किया ।