टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 08 मार्च । आज महिला दिवस के अवसर पर आर पी एस सी महिला वर्ग जिला टॉपर अध्यापिका श्रीमती ज्योति बोड़ा ने 60 वर्ष से 80 वर्ष की 11 महिलाओं को घर घर जाकर सम्मानित किया जो अलग अलग जाति की थी।
उन्होंने इनसे आशीर्वाद लिया और अपने अनुभवों को घर परिवार के साथ समाज में भी बांटने पर जोर देते हुए पड़ने लिखने हेतु सभी को प्रेरित करने का अनुरोध किया। बुजुर्ग महिलाएं ज्योति मैडम के सम्मान से अभिभूत हो गई।इस अवसर पर उनके साथ सहयोगी के रूप में श्रीमती तनु आचार्य भी रही।
ज्योति मैडम ने यह प्रेरणा अपनी माता स्वर्गीय पुष्पा हर्ष से ली जो स्वय हर वर्ष यह कार्यक्रम करती थी।उन्होंने बताया की हर वर्ष आज के दिन इन बुजुर्ग महिलाओं का घर घर जाकर सम्मान करने का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा और पूरा एक समूह बनाया जायेगा।इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बुगुर्ग महिलाओं को सम्मानित करते हुए उनको समाज की मुख्य धारा में अग्रणी के रूप में जोड़ना हे।