टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर , 09 मार्च । नेपाल सरकार द्वारा पंजीकृत शब्द प्रतिभा बहूक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु व चयन समिति सदस्य चरना कौर द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला शक्ति कविता प्रतियोगिता 2024 में शिक्षाविद् एवं हिंदी व राजस्थानी भाषा की साहित्यकार डॉ.कांता मीना को महिला शक्ति काव्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। डॉ. मीना की दो पुस्तकें काव्य संग्रह कैलाशी व कहानी संग्रह तरुशिखा प्रकाशित हों चुके है। व लेखन कार्य लगातार जारी है।