टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 03 मार्च । तहरीक इंडियन स्टैंडर्ड इंग्लिश स्कूल सर्वोदय बस्ती बीकानेर के वार्षिक उत्सव के अवसर पर प्ले ग्रुप कक्ष का उद्घाटन करते हुए पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद,मुफ्ती अशफ़ाकउल्ला खान, मौलाना इकरामुद्दीन मौलाना मुमताज अहमद स्कूल के डायरेक्टर मौजूद रहे।
हाजी मकसूद अहमद ने अपने संबोधन में कहा हमें अपने बच्चों को दिनी और दुनियावीं दोनों तालीम दें जब एक बच्चा पूरे कुरान को जुबानी याद कर सकता है 8 या 10 साल मेहनत करके आलिम फाजिल मुफ्ती बन सकता है तो उस बच्चे के लिए आई. ए.एस. ओर आई. पी. एस., आर. ए. एस, डॉक्टर इंजीनियर बनना कोई मुश्किल काम नहीं है।
मे दावे के साथ कह सकता हूं हमारे बच्चों में टैलेंट की कमी नहीं है बस हम फिजूल खर्ची बचाकर अपने बच्चों को पढ़ायें साथ ही प्रोग्राम के बारे में कहा कि मैंने कालेज और स्कूल में इस तरह का प्रोग्राम नहीं देखा है मुफ्ती अशफाक उल्ला गोरी ने कहा कि तहरीक का मतलब ही एकता है मौलाना मुमताज़ अहमद ने सबका पेरेंट्स और मेहमानों का शुक्रिया अदा किया इस अवसर पर तमाम टीचर्स और बच्चे मौजूद रहे।