टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 06 मार्च । बुधवार को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविधालय, बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों ईकाइयां के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ विनोद कुमारी ने स्वयं सेविकाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को विस्तार से बताया तथा युवा पीढ़ी में नशीली पदार्थों के प्रति बढ़ते आकर्षण को रोकने हेतु किए जाने वाले उपायों से अवगत करवाया ।
डॉ हिमांशु कांडपाल ने स्वयंसेविकाओं को नशा मुक्ति केंद्र की जानकारी दी तथा शपथ दिलवाई कि वे नशा उन्मुक्तता के लिए सदैव प्रतिज्ञारत रहेंगे । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंजू सांगवा, श्रीमती सुनीता बिश्नोई एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे ।