टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
पहलवान जगन पूनियां राजस्थान कुश्ती संघ में प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त हुए
बीकानेर, 12 मार्च । रतन बिहारी मंदिर प्रांगण में शहर के गणमान्य जनों एवं विभिन्न समाजों के विशिष्ट लोगों के द्वारा पहलवान जगन पूनियां एवं चंग वादक घनश्याम सोलंकी का भव्य अभिनंदन सम्मान किया गया। राजस्थान कुश्ती संघ में जगन पूनियां को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की नव नियुक्ति दी गई है इसी खुशी को व्यक्त करते हुए आज इनका सम्मान किया गया।
पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि समान समारोह की अध्यक्षता श्री दुर्गादास रंगा की। मुख्य अतिथि समाजसेवी नरेंद्र कुमार देवड़ा ने 5100 का चेक एवं साफा श्रीफल देकर पुनियां एवं चंग वादक घनश्याम सोलंकी का सम्मान किया। दुर्गादास रंगा, महावीर स्वामी पंडित गोविंद व्यास (कथा वाचक) हरिसिंह, आशिक, सतीश,कैलाश भाटी, गिरधर, राजू प्रेम सिंह,आस करण पंवार, कैलाश तंवर, आशु सोलंकी,कल्याण सिंह आदि ने भव्य अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन पंडित गोविंद व्यास कथा वाचक के द्वारा किया गया।