टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 07 मार्च । अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी ,प्रणाम सोनी एवं न्यायिक कर्मी राजकुमार पुरोहित पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि तथा पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम का सम्मान किया।
महिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को श्रीफल , दुपट्टा पहनाकर राजस्थानी पेंटिंग ढ़ोला मरवण भेंट की गई। कलाकार भूरमल सोनी द्वारा बनाई गई पेंटिंग की कलक्टर व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सराहना करते हुए महिलाओं का सम्मान करने पर धन्यवाद दिया।
कलक्टर ने महिलाओं को आत्मविश्वास से हर क्षेत्र में आगे बढ़कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबन , कड़ी मेहनत दूरदृष्टी पक्का इरादा अनुशासन से हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने की बात कही।जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने महिलाओं द्वारा कि जा रही आत्म हत्याओं, अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अपने आप को महिलाएं कमजोर न समझे जीवन की किसी भी समस्या का डटकर मुकाबला करें। बेटियों को पढ़ायें ओर बोल्ड बनाए।आत्मविश्वास, हिम्मत, त्याग, संस्कार आदि गुणों में पुरुषों से महिलाएं किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं है बस जरूरत है तो हौसला अफजाई की । महिलाएं शक्ति के रूप में जानी जाती है इतिहास गवाह है।