टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 11 मार्च । महमूद टूर एण्ड ट्रेवल्स की तरफ से 10 मार्च को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज 30 लोगों का ग्रुप रवाना हुआ,महमूद भाई ने बताया की ये सब हाजी अब 35 दिन बाद आएंगे जो की ईद बना के आएंगे हाजियों ने जाते समय ख़ुशी जाहिर की और साथ उनके घर वालों ने भी काफी ख़ुशी का इज़हार करा महमूद भाई की तरफ से बताया जा रहा हे की रमज़ान के आखरी दिनों में 30 मार्च को एक और ग्रुप दिल्ली से रवाना करेंगे उसके साथ ईद के बाद जाने वाले हाजियों के लिए अभी बुकिंग सुरु कर दी गयी हैं।
और साथ ही साथ काफी लोगो ने अपनी एडवांस में जाने के लिए बात तय कर ली हैं ईद के बाद का ग्रुप 15 दिन 20 दिन और 28 दिन का रहेगा महमूद भाई ने बताया की उमराह और हज जाने के लिए आप इस नंबर पर +917014316128,+917597927861 कांटेक्ट कर सकते हैं और महमूद टूर एण्ड ट्रेवल्स का ऑफिस सर्वोदय बस्ती विमल भवन के पास हैं आप वह जाकर भी उनसे बात कर सकते हैं।