टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 04 मार्च। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सोमवार को बीकानेर पहुंचे।
यहां सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों एवं सिंधी समाज के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान विजय आचार्य, अखिलेश प्रताप सिंह, श्याम सुंदर, मोहन सुराणा, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, नरेश नायक, आनंद सिंह भाटी, हनुमान सिंह चावड़ा, सांगीलाल गहलोत, कमल आचार्य, भारती अरोड़ा, कपिल शर्मा, वेद व्यास, अजय खत्री, अंकित तंवर, दिलीप पुरी, अनिल तुलसियानी, कमल विधानी, अशोक हिंदुस्तानी, मनोज टिकयानी, रामकुमार व्यास, नेमीचंद तंवर एवं राजकुमार मूलचंदानी ने देवनानी का अभिनंदन किया।
देवनानी ने करणी माता मंदिर में किए दर्शन
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को देशनाेक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए और देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष श्री बादल सिंह, उपाध्यक्ष श्री सीता दान, पार्षद श्री नथमल सुराणा, श्री विक्रमदान, मंडलीय चारण महासभा के अध्यक्ष श्री भंवरदान, और पूर्व प्रन्यास अध्यक्ष कैलाश दान ने विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी को करणी माता की तस्वीर भेंट की।