टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 09 मार्च । कमला कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय पब्लिक विद्यालय में आज विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कला प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉक्टर अबरार अहमद एवं स्काउंट्स बीकानेर के सीओ जसवंत सिंह राजपुरोहित ने विद्यालय के डायरेक्टर का पार्थ मिश्रा के साथ मिलकर किया। विद्यार्थियों ने संस्कृत परिस्थितियों के द्वारा उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रदर्शनी में विद्यालय की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने मिलकर 200 से अधिक विज्ञान एवं कला के मॉडल बनाकर अपनी अभिरुचि को अभिभावकों और दर्शकों के समक्ष रखा। अतिथियों ने भी विद्यार्थियों के प्रयास को सराहा एवं विद्यालय में विद्यार्थियों को इस प्रकार कला एंव विज्ञान के प्रति आकर्षित करने के प्रयास भी सराहनीय हैं। विद्यार्थियों को उनके मॉडल हेतु पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय की प्रभारी खुशबू झा एवं पार्थ मिश्रा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए।