टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर ,04 मार्च । शाकद्वीपीय ब्राहमण समाज का प्रतिनिधि मण्डल नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यो ने सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से एक शिष्ट्राचार मुलाकात करके उन्हे पिछले दिनो सूर्य सप्तमी के अवसर पर पुरे राजस्थान की स्कुलो मे एक साथ सूर्य नमस्कार करके वर्ल्ड रिकार्ड करने पर उनका सम्मान किया उन्हे पृष्प गुलदस्ता, श्री फल, शॉल, शॉफा, सूर्यकलेंडर, एव भगवान सूर्य नारायण की फोटो देकर सम्मानित किया यह सम्मान ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग, गंगादास सेवग मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश शर्मा, मारवाडी गूप्र के शिवरतन सेवग, कमल ऑफ आर्ट गुप्र के विकाश शर्मा, गणेश स्पोर्टस के ऋतु ध्वज शर्मा व मनीष भोजक के हाथ सम्मान हुआ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहाँ की सूर्य नस्कार को प्रतिदिन करना चाहिए इस व्यायाम के साथ साथ हमारी दिनचर्या को भी दुरस्त रखता है।