टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 09 मार्च । सबला कुटुंब के स्थापना दिवस के उपलक्ष में सबला कुटुंब बीकानेर द्वारा स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।सबला कुटुंब का मुख्य उद्देश्य महिला उद्योगों को प्रोत्साहित करना है और उनके लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है इस समारोह में महिला उद्यमियों को ही आमंत्रित किया गया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत महिला रोजगार तथा व्यवसाय संबंधी विभिन्न पहलुओं पर परिचर्चा की गई तथा महिला व्यवसायियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई इसके साथ ही कार्यक्रम के अंत में फाग उत्सव का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।कार्यक्रम में सबला कुटुंब कार्यकारिणी की संरक्षक राजकुमारी व्यास ,अध्यक्ष वीना आचार्य के साथ नीता आचार्य,मंजूषा भास्कर, इंदु शर्मा ,आशा आचार्य, चंदा गहलोत, मधु भाटी, कौशल्या सुथार आदि के साथ बड़ी संख्या में सबला कुटुंब की सदस्य महिलाएं उपस्थित थी।