टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 15 मार्च। “फागणिया फुटबॉल” मैच का आयोजन दिनांक 22 मार्च शुक्रवार को सायं 5.15 बजे धरणीधर मैदान बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।
फागणिया फुटबॉल आयोजन समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि आज “फागणिया फुटबॉल”मैच के पोस्टर का विमोचन -समारोह के अतिथि बीकानेरी होली के रसिये राम रतन रंगा,गोपाल जोशी शिवरतन रंगा तथा दिलीप बिस्सा द्वारा सामूहिक रूप सेन किया गया। उल्लेखनीय है कि सभी अतिथि महिलाओं की वेशभूषा में स्वांग धर कर आए थे, एवं गत 20-25 वर्षों से होलाष्टक लगने के बाद महिला का स्वांग धर कर ही गली गली मे घूमकर बीकानेर के लोगो का मनोरंजन करते हैं।
इस अवसर पर अतिथियों ने बताया कि “फागणिया फुटबॉल बीकानेर की शुद्ध होली को जीवित रखने का एक अच्छा प्रयास है ।उन्होंने बीकानेर की जनता को “फागणिया फुटबॉल” मैच देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की तथा आयोजन की सफलता की कामना की।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल रंगा ,सीताराम कच्छावा ,गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य,आनंद जोशी,किसन स्वामी, अशोक सोनी, रतन तम्बोली, जुगलकिशोर जोशी, मालचंद सुथार,श्याम व्यास,अशोक कुमार बोहरा आदि उपस्थित थे ।
सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस मैच में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति कन्हैया लाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य,अशोक सोनी,जगमोहन आचार्य, रतन तम्बोली तथा जुगलकिशोर जोशी से संपर्क कर सकते हैं।