एमजीएसयू में हुआ दो दिवसीय इंटरंशिप का आयोजन

0
101

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा ,)

बीकानेर, 05 अप्रेल । नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, NIELIT बीकानेर द्वारा दो दिवसीय इंटरंशिप का आयोजन महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय स्थित NIELIT सेंटर मे किया गया।

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पल्लू, हनुमानगढ़ से आये विद्यार्थियों को कंप्यूटर के अलग अलग विषयों का प्रशिक्षण दिया गया
जिसमे पहले दिन साइबर सुरक्षा, AI ,पाइथन लैंग्वेज, IOT, कंप्यूटर नेटवर्किंग आदि विषयों के बारे मे परिचय दिया गया।
दूसरे दिन इंटरनेट ऑफ थिंग्स ओर पाइथन लैंग्वेज का लैब में प्रैक्टिकल करवाया गया।

NIELIT बीकानेर के ज्वाइंट डायरेक्टर कपिल नायल (वैज्ञानिक D) ने बताया कि आज के समय में सभी को टेक्नोलॉजी के प्रति जागरूक होना चाहिए और सदुपयोग करना चाहिये और पाइथन लैंग्वेज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा साइबर सिक्योरिटी का विभिन्न क्षेत्रों में योगदान, उपयोग और रोजगार के अवसर के बारे मे बताया तथा आज के बढ़ते हुए साइबर अपराध से बचाव को लेकर विद्यार्थियों को संबोधित किया।