टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर ,13 अप्रैल । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रोफ़ेसर इंदिरा गोस्वामी ने महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र निर्माण में लड़कियों व महिलाओं की विशेष भूमिका होती है क्योंकि वह दुनिया की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती है उन्होंने छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें ।
प्रोफ़ेसर अजंता गहलोत ने कहा कि मतदाताओं को लोकतंत्र में पूरी आस्था रखते हुए तथा लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान में अपनी भागीदारी करनी है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजू सांगवा ने अपील की कि छात्राएं निर्भीक होकर धर्म, वर्ग ,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें ।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता बिश्नोई ने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि हम स्वयं मतदान करें व अपने समाज, मोहल्ले,व रिश्तेदारों को भी अधिक से अधिक मतदान करवाने हेतु प्रेरित करें। स्वयंसेवकों से “बीकानेर की यह पहचान.. शत प्रतिशत हो मतदान” के नारे भी लगवाए ।अंत में स्वयंसेवको ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को जागरूक किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डा . नीरू गुप्ता, डॉ निधि अग्रवाल,डा सुनीता गहलोत, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।