कुमकुम का तिलक लगाकर किया नव वर्ष का स्वागत

0
104

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 09 अप्रैल । भारत विकास परिषद की नगर इकाई शाखा द्वारा हिंदू नव वर्ष पर बीकानेर के पांच स्थानों पर इकाई के सदस्यों द्वारा आने वाले दर्शनार्थियों एवं राहगीरों के कुमकुम का तिलक और चावल लगाकर तथा मिश्री से मुंह मीठा करा कर नव वर्ष संवत 2081 का स्वागत किया गया ।


इकाई के सचिव प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यह शिविर व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल श्री राम मंदिर तुलसी सर्किल, बड़ा हनुमान जी मंदिर ,नागणेची मंदिर एवं वृद्धजन भ्रमण पथ पर लगाए गए इस शिविर में वेद प्रकाश गोयल , श्रीमती इंद्र मिश्रा , पुलक मुखर्जी , गौरव मोदी, अरुण जोशी, योगेंद्र व्यास, धर्मेंद्र दलेला, अनिल टुटेजा , राजीव मित्तल , नारायण शर्मा , राजीव शर्मा ,राजेंद्र दाधीच , राजेंद्र गर्ग,अश्विनी घई,अतुल अरोडा इत्यादि ने नव वर्ष का स्वागत किया ।