निशुल्क सेवा सिविर के पोस्टर का किया विमोचन
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 07 अप्रेल। श्री लालेश्वर महादेव शिव बाड़ी प्रागंण में स्वामी विमर्शा नन्द गिरि महाराज के कर कमलों से विश्व होम्योपेथी दिवस पर 10 अप्रेल को होने वाले निःशुल्क सेवा शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर परेदेशियों की बगेची मुक्तिधाम समिति के प्रबन्धक राजीव शर्मा, छः न्याती ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा, अश्वनी शर्मा, मनोज कल्ला, मानव गुप्ता, योगेश भार्गव, दिनेश वत्स, प्रदीप भारद्वाज, प्रमोद शर्मा एवं चिकित्सा अधिकारी डा०अशोक कुमार सुथार और डा० इन्द्रा भादूआदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
