नोखा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने किया जनसंपर्क

0
145

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर, 04 अप्रेल। बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल ने आज नोखा विधानसभा के रासीसर, जेगला, देसलसर, जांगलू, पिथरासर आदि गांवों का दौरा किया। । उन्होंने मोदी सरकार व भजन लाल सरकार की 100 दिवसीय योजनाओं को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की बात कही।

इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर, आसकरण भट्टड, कैलाश विश्नोई, मांगू सिंह, डॉ महेन्द्र संचेती, महेन्द्र चौहान,रिछपाल सिंह, रामरतन तर्ड, रामदयाल मेघवाल, रासीसर सरपंच उदाराम, राजाराम धारणिया, पंकज मेघवाल, शंकरलाल डेलू, नवीन मेघवाल, भूराराम, जगदीश, रामनिवास मंडा, रामलाल, सांवरलाल, सरपंच मनोज राणा, जेगला में पूर्व सरपंच रामधन पूनिया, बाबूराम, कृष्णाराम, सुभाष, हेतराम पूनिया, रतिराम, भागीरथ पंडित, भखूराम नाई, कैलाश, चन्दूराम, मांगीलाल, जांगलू सरपंच बनवारी, उपसरपंच जगदीश, पूर्व सरपंच भीखालाल, मोहन, गैनाराम, प्रधान प्रतिनिधि रामरतन, मंडल रामदयाल, हड़मान, देसलसर में भगवान सिंह, जयसिंह, जेठूसिंह, नरेन्द्र राजपुरोहित, खुशाराम, नरेन्द्र चौहान, इमिलाल, जगदीश भार्गव,श्रवण प्रजापत, उस्मान अली, हन्ताराम, महावीर महाराज, पिथरासर में सरपंच हुकमाराम, रामकरण, मनीराम धायल, रामेश्वरलाल, छत्तूराम, गोपीराम, शिवरतन, जयप्रकाश, बनवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण,पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।