टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 15 अप्रैल । जाने माने फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक पंकज धीर के निर्देशन में अगले महीने बीकानेर में एक बड़ी फिल्म का शूट होने जा रहा हैं शूटिंग बीकानेर में 42 दिनों में पूरी की जाएगी ।
इस फिल्म के निर्देशक पंकज धीर खुद सभी लोकेशंस पे जाकर जायजा ले रहे हैं । उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में बीकानेर में अपार संभावनाएं हैं ।
फिल्म के निर्माता दीपक मोदी ने बताया की इस फिल्म से बीकानेर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा ! गौरतलब रहे की इस फिल्म में बीकानेर के कई स्थानीय कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ।
इस फिल्म के निर्माता दीपक मोदी और सतलुज धीर ने बताया की इस फिल्म के लिए बीकानेर में काफी स्थान चिन्हित किये गए है ।
इस फिल्म में हरी विष्णु,ईशा देओल, गोविंद नामदेव, पंकज धीर जैसे अन्य कई बड़े सितारे मुख्य भूमिका में होंगे । यह फिल्म दीपक मोदी प्रोडक्शन के बैनर तले बनायीं जाएगी ।