टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 12 अप्रैल । मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम विद्यालयों में लगातार जारी है। शिक्षा विभाग के स्वीप अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया की आज महारानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नालंदा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर, जसूसर गेट, जवाहर स्कूल भीनासर, मोहता मूलचंद स्कूल,राजकीय मूक बाधिर स्कूल, अग्रवाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित शहर की अनेक विद्यालयों में मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित हुए।
बोड़ा ने एम एम स्कूल और नालंदा पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम स्वय देखे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश रंगा ने विस्तृत में स्वीप कार्यक्रम के बारे में विद्यार्थियों को बताया तो बोड़ा ने बच्चो को ईवीएम, पैड आदि के बारे में बताते हुए प्रेरित किया और कहा की अपने घर और आसपास के सभी मताधिकार प्राप्त लोगों को मतदान स्थल की और ले जाना हे और जोर देकर आग्रह करना हे।
साथ ही आज महारानी स्कूल में भी स्वीप कार्यक्रम प्रिंसिपल शारदा पहाड़िया की अगुवाई में आयोजित हुए।
श्रीरामसर प्रिंसिपल संगीता टाक ने भी बच्चो को विस्तार से स्वीप जानकारी प्रदान की तथा साथ ही विद्यालय में आए अभिभावकों को भी प्रेरित किया।
इसके अलावा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मुरलीधर नगर मे रोहित विश्नोई ने परीक्षा के बाद मतदाता शपथ दिलाई जबकि प्रधानाचार्य राजीव पुरोहित ने मतदान परिचय पत्र और अन्य दस्तावेजों की पूरी जानकारी दी।
शहर के अलावा नोखा, कोलायत और बज्जू के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों ने स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए। उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया की आने वाले दिनों में और भी अधिक तेजी से स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।