लालगढ़ गुरुद्वारे मेंनिशान साहिब का चोला बदली किया

0
161

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 12 अप्रैल । खालसा पंथ साजना दिवस 325 वे गुरुपर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार लालगढ़ बीकानेर में आज प्रातः 6.30 बजे निशान साहिब का चोला बदली किया गया । 9.00बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब अखंड पाठ शुरू हुआ, जो 14 अप्रैल तक चलेगा उपरांत भोग पड़ेगा। 9.30 बजे से 11 बजे तक गुरुद्वारे के रागी जत्थों का कीर्तन दरबार होगा । उपरांत 11 बजे से 1.00 बजे तक पंजाब का ढाडी जत्था भोला सिंह पंछी और साथी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा किस तरह अमृत पान करवाके खालसा पंथ की नीव रखी ,पूरा इतिहास जोशीली वारो के द्वारा वख्यान किया जाएगा ।


अरदास और गुरू जी का लंगर अटूट बरतेगा ।
विशेष कार्यक्रम 13 अप्रैल को प्रात 9.00 बजे दस्तार बन्दी ( पगड़ी बांधने) की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमे 8 साल तक के बच्चे आपने घर से दस्तार सजा कर आयेगे। 09 से 14 साल एवं 15 साल से 20 साल तक के बच्चे गुरुद्वारा परिसर में दस्तार बांधनी होगी । अच्छी दस्तार सजाने वाले बच्चों को समानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here